Physics Gk

1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
(A) उत्तल दर्पण में
(B) समतल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण में
(D) इनमें से सभी
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
(A) समतल, उत्तल, अवतल
(B) समतल, अवतल
(C) उत्तल-अवतल
(D) समतल, उत्तल
3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) सीधा और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
(D) सभी कथन सत्य है
6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
(A) आभासी और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) सीधा और आभासी
(D) वास्तविक
7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
(A) परितारिका
(B) पुतली
(C) लेंस
(D) पक्ष्माभि पेशियाँ
8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
(A) गोलाकार
(B) घनाकार
(C) अण्डाकार
(D) चपटा
9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) मिट्टी
(C) प्लास्टिक
(D) काँच
12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अन्य
13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
(A) मीटर
(B) (मीटर)2
(C) डयोप्टर
(D) अन्य
14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन और अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
16. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) द्वारक
(D) इनमें से कोई नहीं

17. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
19. हीरा का अपवर्तनांक है ?
(A) 1.77 है
(B) 1.47 है
(C) 1.44है
(D) 2.42 है
20. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
21. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
(A) समांतर प्रकाशपुंज
(B) संसृत प्रकाशपुंज
(C) अपसृत प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है
22. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
23. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
24. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2.5 m
(D) 3 m
25. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
26. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
27. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
28. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
29. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
30. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं





Related Posts

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel