Tuesday, 26 February 2019
1. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
- (A) अवक्षेपण
- (B) भोजन का पचना
- (C) श्वसन
- (D) दहन
2. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
- (B) उदासीनीकरण
- (C) संयोजन
- (D) अवक्षेपण
3. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
- (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
- (C) उपचयन अभिक्रिया
- (D) संयोजन अभिक्रिया
4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
- (B) उपचयन अभिक्रिया
- (C) उष्माशोषी अभिक्रिया
- (D) विस्थापन अभिक्रिया
5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
- (A) संयोजन और विघटन
- (B) अवक्षेपण और विस्थापन
- (C) उदासीनीकरण और विस्थापन
- (D) ऑक्सीकरण और अवकरण
6. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) उदासीनीकरण
- (B) विघटन
- (C) संयोजन
- (D) अवक्षेपण
7. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
- (A) प्रतिफल
- (B) अवकारक
- (C) अभिकारक
- (D) ऑक्सीकारक
8. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
- (B) संयोजन अभिक्रिया
- (C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
- (D) द्विअपघटन अभिक्रिया
9. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
- (A) 7 से अधिक
- (B) 7 से कम
- (C) 10 और 14 के बीच
- (D) 14 से कम
10. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
- (A) (OH)-आयन
- (B) H+ आयन
- (C) दोनों आयन
- (D) कोई आयन नहीं
- 11. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
- (B) साइट्रिक अम्ल
- (C) ऑक्जेलिक अम्ल
- (D) अन्य
- 12. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
- (A) हाइड्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) अमोनिया
- 13. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
- (A) अम्ल
- (B) लवण
- (C) भस्म
- (D) क्षारक
- 14. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
- (A) क्षारक
- (B) क्षार
- (C) संक्षारण
- (D) क्षरण
- 15. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
- (A) pH = 7
- (B) pH = 14
- (C) pH = 0
- (D) pH = 3
- 16. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
- (A) लाल
- (B) लाइकेन
- (C) पत्ता गोभी हल्दी
- (D) पेटुनिया फूल
- 17. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
- (B) विरंजक चूर्ण
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) जल
- 18. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
- (A) संश्लेषित
- (B) प्राकृतिक
- (C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
- (D) अन्य
- 19. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
- (A) एन्टैसिड
- (B) एंटीबायोटिक
- (C) एनालजेसिक
- (D) एंटीसेप्टिक
- 20. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
- (A) दहन
- (B) अवक्षेपण
- (C) भोजन का पचना
- (D) श्वसन