इनके बारे में पढ़िए

अमृता शेरगिल

अमृता शेरगिल का जन्म 30 जनवरी, 1913 को बुडापेस्ट(हंगरी )   में  हुआ. अमृता के पिता उमराव सिंह 1920 में  हंगरी छोड़कर वापस भारत आ गए.वापिस आने पर शिमला में जीसिसएंड मैरी कान्वेंट में प्रवेश लिया जो अपने कठोर अनुशासन  के लिए प्रसिद्ध था.बाद में उन्हें उस स्कूल से नियमो को नंही मानने के कारण निकाल  दिया गया.1929 फिर से अपनी पढाई शुरू की , अब उन्होंने संगीत सिखा. संगीत उनकी पहली पसंद बनी रही.भारत में उनकी चित्रशैली को लेकर विषय , भाव और तकनीकीअभिव्यक्ति में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया.
उनकी प्रमुख चित्रशैली (Paintings) हैं -

  • Hill women 
  • Girl with Pitcher
  • Red Clay Elephant
  • Hill Scene
  • Camels
  • Women on a Charpoy
  • Chile Wife
  • Bride's Toilet
  • View from Studio
  • Ancient Story Teller

राजकुमारी अमृतकौर -

राजकुमारी अमृतकौर 1952 में महासू लोकसभा सीट से संसद के लिए चुनी गई.राजकुमारी अमृतकौर का जन्म 2 फरवरी, 1889 को लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा इंग्लैंड में पूरी की. महात्मा गांधी के साथ संपर्क में आने से उन्होंने सत्याग्रह और भारत छोडो आन्दोलन में भाग लिया. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् उन्हें देश का पहली स्वास्थ्य मंत्री चुना गया.

1 Response to "इनके बारे में पढ़िए "

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel