विटामिन्स से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
Thursday, 21 March 2019
यहाँ पर विगत परीक्षाओं में विटामिन से पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी दी गई है , निम्नलिखित सभी प्रश्न परीक्षाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हैं
14. विटामिन A के सर्वाधिक मात्रा किसमे होती है
1 . विटामिन्स में क्या होता है
?
कार्बनिक यौगिक
2. फंक ने किसका अविष्कार किया
था ?
विटामिन का
3. भोजन के किस वर्ग में प्रति
यूनिट कैलोरी मात्रा सर्वाधिक होती है ?
वसा में
4. विटामिन C का मुख्य स्त्रोत
है ?
कच्चे व ताजे फल
5. विटामिन C का उत्तम स्त्रोत
है ?
आंवला
6. विटामिन C का रासायनिक नाम
है
एस्कोर्बिक अम्ल
7. घाव भरने में सहायक विटामिन
है
विटामिन C
8. किस विटामिन की कमी के कारण
खून का थक्का बनने में देरी होती है
विटामिन K
9. सूर्य की किरणों से कौन सी
विटामिन प्राप्त होती है
विटामिन D
10. विटामिन D की कमी से कौन सा रोग होता है
रिकेट्स
11. विटामिन D का रासायनिक नाम है
कैल्सिफिरोल
12. किस विटामिन की कमी के कारण रतोंधी रोग होता है
विटामिन A
13. मानव शरीर में विटामिन A कहां संचित होता है
यकृत में
गाजर
15. किस विटामिन में कोबाल्ट नामक तत्व होता है
विटामिन B12
16. थायमिन किस विटामिन का रासायनिक नाम है
विटममिन B1
17. कौन सी विटामिन जल में घुलनशील होती है
विटामिन C
इन प्रश्नों को pdf में download करने के लिए link पर क्लिक करें